NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत को दहलाने की साजिश रच रहा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का भंडा फुटा : जानिए पूरी खबर

बिहार के दरभंगा पार्सल ब्लास्ट में एनआईए को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में हैदराबाद से आज दो आतंकियों की गिरफ्तारी एनआईए ने की। इस गिरफ्तारी के बाद भारत को दहलाने की साजिश रच रहा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इस साजिश का आज भांडा फुट गया है। पूछताछ में इन आतंकियों ने कहा है कि वह लश्कर के इशारे पर भारत को दहलाने की साजिश रच रहे थे।

गौरतलब है कि बिहार के दरभंगा में रेलवे स्टेशन पर 17 जून को एक विस्फोट हुआ था। हालांकि इसमें किसी के किसी भी प्रकार की जानमाल की क्षति तो नहीं हुई थी लेकिन इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए थे। बताया जा रहा है कि विस्फोट एक ट्रेन के पार्सल वैन से भंडार स्थल तक कपड़ों का बंडल ले जाते समय हुआ था। इसके बाद उसमें आग लग गई थी। खबर के मुताबिक पार्सल सिकंदराबाद से चलने वाली एक ट्रेन से आया था।

दरभंगा में जिस पार्सल में विस्फोट हुआ था। उसे भेजने वाला और जिसे भेजा गया था दोनों फर्जी थे। बता दें कि उसे हैदराबाद से सुफियान नामक शख्स ने दरभंगा में सुफियान नाम के ही व्यक्ति के लिए ही भेजा गया था। वहीं इसके साथ दिया गया नंबर भी बिहार और हैदराबाद में किसी के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं मिला है। पुलिस जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शामली का नंबर था जो पार्सल के साथ दिया गया था।