उदयपुर हत्याकांड के आरोपीयों की वकीलों ने करी पिटाई, आरोपी रियाज़ का BJP के साथ कनेक्शन
मंगलवार को हुए उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को शनिवार दोपहर डेढ़ बजे जयपुर NIA कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने आरोपियों की जमकर मारपीट की पिटाई कर दी। साथ ही कोर्ट में वकीलों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। वकीलों ने आरोपियों के कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए आरोपियों को कोर्ट रूम में लेकर गई।
#WATCH | Udaipur murder incident: Accused attacked by an angry crowd of people while being escorted by police outside the premises of NIA court in Jaipur
All the four accused were sent to 10-day remand to NIA by the NIA court, today pic.twitter.com/1TRWRWO53Z
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 2, 2022
Four accused of Udaipur incident case to appear in NIA court, Accused Name: Ghaus Mohammad, Riyaz Attari, Mohsin and Asif.pic.twitter.com/NnydBoiRMU
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) July 2, 2022
कोर्ट ने 12 जुलाई तक के लिए हत्यारों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की 10 दिन की रिमांड के लिए भेज दिया है। आज सुबह पुलिस उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर से जयपुर लेकर पहुंची थी। इसके बाद इन्हें यहां की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद कर दिया था।
Udaipur murder incident | NIA court sends all the four arrested accused to 10-day remand to NIA
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 2, 2022
इनके अलावा दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ भी टेलर कन्हैयालाल के मर्डर की हत्याकांड की साजिश में शामिल बताए गए हैं। उधर, पांचवें दिन शनिवार जिला प्रशासन ने उदयपुर में जारी कर्फ्यू को लेकर 4 घंटे की ढील देने का ऐलान किया है। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेश के मुताबिक दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी है।
🔴 Udaipur Tailor Murder: 4-Hour Curfew Break Today, Internet Still Suspended https://t.co/xcGyPzoflV pic.twitter.com/QjV5uzKRBL
— NDTV (@ndtv) July 2, 2022
रियाज अत्तारी का बीजेपी से पॉलिटिकल कनेक्शन आया सामने
उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपीयों में से एक मोहम्मद रियाज अत्तारी का बीजेपी के साथ पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आया है। एक तस्वीर में वह भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया के साथ दिखाई दे रहा है और बताया जा रहा है कि यह तस्वीर 2018 की है।
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े इरशाद चैनवाला और कार्यकर्ता मोहम्मद ताहिर के 2019 में किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में रियाज अत्तारी दिखाई दे रहा है। पोस्ट में देखा जा सकता है कि इरशाद चैनवाला रियाज को माला पहना रहे हैं और इरशाद चैनवाला इस बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि रियाज मक्का-मदीना से उमरा करके वापिस आया था। चैनवाला ने इस पर कहा कि रियाज से उसकी मुलाकात मोहम्मद ताहिर ने ही करवाई थी, लेकिन चैनावाला ने कहा कि उसका रियाज से किसी भी प्रकार का कोई कनेक्शन नहीं है।
When links of Riyaz Atari, the accused in the brutal murder in Udaipur, with the BJP came to light, the system turned to its #BJPFakeNewsFactory to distract the country from the real issue.
When it comes to morals and ethics, BJP & Godi media has none. pic.twitter.com/OzcGtzdX1c
— Congress (@INCIndia) July 2, 2022
वहीं, इसके अलावा उदयपुर के BJP अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े एक कार्यकर्ता का भी पुराना पोस्ट सामने आया है। जिसमें उसने रियाज को भाजपा का कार्यकर्ता बताया है। इन तस्वीरों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के उपर सवाल उठाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा इस पर कहा कि “कन्हैयालाल मर्डर का मुख्य आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता है, क्या इसी कारण केंद्र ने मामले को रफादफा करने के लिए जल्दबाजी में एनआईए को सौंप दिया है?” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने उदयपुर की घटना के संबंध बीजेपी को लेकर जो खुलासा किया है वह काफी सनसनीखेज है, लेकिन बीजेपी ने इन दावों को खारिज कर दिया है।
Udaipur murder-accused Riyaz Atari is revealed to have links with the BJP.
Is that why the BJP govt hastily transferred the case to NIA, to hide this fact and continue running their hateful propaganda? #BJPFakeNewsFactory pic.twitter.com/oq7JkEerfZ
— Congress (@INCIndia) July 2, 2022
Riyaz Attari, the man who filmed himself brutally murdering a tailor in Udaipur named Kanhaiyal this week, was described by a local BJP and RSS leader as a “dedicated activist of the BJP” in a Facebook post less than two years ago.#UdaipurAttackhttps://t.co/0XNrzOnrSd
— The Wire (@thewire_in) July 2, 2022
वहीं इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यस्थान के पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि “अल्पसंख्यक मोर्चा के पुराने किसी कार्यक्रम में फोटो खींचा होगा। इरशाद चैनवाला अल्पसंख्यक मोर्चा का पुराना कार्यकर्ता है। बाकी इस पूरे मामले में अगर मैं या बीजेपी का कोई भी आदमी रियाज़ अत्तारी से जुड़ा हुआ है या गलत है तो उसे भी सज़ा मिलनी चाहिए”।
Jaipur News : कन्हैया लाल हत्याकांड से जुडी बड़ी खबर, इंडिया न्यूज़ पर गुलाब चंद कटारिया की सफाई | India News Rajasthan #jaipurnews #jaipur #kanhaiyalal #GulabChandKataria #udaipurmurder #indianewsrajasthan #indianews @Gulab_kataria #WATCH : https://t.co/IFUtqOFDDP
— INDIA NEWS RAJASTHAN (@raj_indianews) July 2, 2022
इसके अलावा पूरे मामले में राजस्थान बीजेपी के अल्पसंख्यक शाखा के प्रमुख सादिक खान ने कहा कि, “हमारा किसी भी आरोपी से कोई संबंध नहीं है। ऐसी जघन्य हत्या राजस्थान में कांग्रेस सरकार की विफलता है।”
After a photo showing Riaz Akhtari with some local BJP leaders of Udaipur emerged, Mohammad Sadiq Khan, state president of the BJP Minority Morcha, said the photo cannot be a held as a proof to show he is a party member.
— First India (@thefirstindia) July 2, 2022