उदयपुर हत्याकांड के आरोपीयों की वकीलों ने करी पिटाई, आरोपी रियाज़ का BJP के साथ कनेक्शन

मंगलवार को हुए उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को शनिवार दोपहर डेढ़ बजे जयपुर NIA कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने आरोपियों की जमकर मारपीट की पिटाई कर दी। साथ ही कोर्ट में वकीलों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। वकीलों ने आरोपियों के कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए आरोपियों को कोर्ट रूम में लेकर गई।

कोर्ट ने 12 जुलाई तक के लिए हत्यारों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की 10 दिन की रिमांड के लिए भेज दिया है। आज सुबह पुलिस उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर से जयपुर लेकर पहुंची थी। इसके बाद इन्हें यहां की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद कर दिया था।

इनके अलावा दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ भी टेलर कन्हैयालाल के मर्डर की हत्याकांड की साजिश में शामिल बताए गए हैं। उधर, पांचवें दिन शनिवार जिला प्रशासन ने उदयपुर में जारी कर्फ्यू को लेकर 4 घंटे की ढील देने का ऐलान किया है। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेश के मुताबिक दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी है।

रियाज अत्तारी का बीजेपी से पॉलिटिकल कनेक्शन आया सामने
उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपीयों में से एक मोहम्मद रियाज अत्तारी का बीजेपी के साथ पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आया है। एक तस्वीर में वह भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया के साथ दिखाई दे रहा है और बताया जा रहा है कि यह तस्वीर 2018 की है।
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े इरशाद चैनवाला और कार्यकर्ता मोहम्मद ताहिर के 2019 में किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में रियाज अत्तारी दिखाई दे रहा है। पोस्ट में देखा जा सकता है कि इरशाद चैनवाला रियाज को माला पहना रहे हैं और इरशाद चैनवाला इस बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि रियाज मक्का-मदीना से उमरा करके वापिस आया था। चैनवाला ने इस पर कहा कि रियाज से उसकी मुलाकात मोहम्मद ताहिर ने ही करवाई थी, लेकिन चैनावाला ने कहा कि उसका रियाज से किसी भी प्रकार का कोई कनेक्शन नहीं है।

वहीं, इसके अलावा उदयपुर के BJP अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े एक कार्यकर्ता का भी पुराना पोस्ट सामने आया है। जिसमें उसने रियाज को भाजपा का कार्यकर्ता बताया है। इन तस्वीरों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के उपर सवाल उठाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा इस पर कहा कि “कन्हैयालाल मर्डर का मुख्य आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता है, क्या इसी कारण केंद्र ने मामले को रफादफा करने के लिए जल्दबाजी में एनआईए को सौंप दिया है?” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने उदयपुर की घटना के संबंध बीजेपी को लेकर जो खुलासा किया है वह काफी सनसनीखेज है, लेकिन बीजेपी ने इन दावों को खारिज कर दिया है।

वहीं इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यस्थान के पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि “अल्पसंख्यक मोर्चा के पुराने किसी कार्यक्रम में फोटो खींचा होगा। इरशाद चैनवाला अल्पसंख्यक मोर्चा का पुराना कार्यकर्ता है। बाकी इस पूरे मामले में अगर मैं या बीजेपी का कोई भी आदमी रियाज़ अत्तारी से जुड़ा हुआ है या गलत है तो उसे भी सज़ा मिलनी चाहिए”।

इसके अलावा पूरे मामले में राजस्थान बीजेपी के अल्पसंख्यक शाखा के प्रमुख सादिक खान ने कहा कि, “हमारा किसी भी आरोपी से कोई संबंध नहीं है। ऐसी जघन्य हत्या राजस्थान में कांग्रेस सरकार की विफलता है।”