ब्राज़ील की मॉडल ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘ज़िन्दगी छोटी है, चलो क्रेज़ी हो जाएं’ और कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई

जूलिया हेनेसी कायुएला ब्राज़ील की मॉडल और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर थी। वे 22 वर्ष की थी। उन्हें अपनी मौत का एहसास हो गया था। जिससे उन्होंने रोड ट्रिप पर जाने से पहले सोशल मीडिया पर लिखा ‘ज़िन्दगी छोटी है, चलो क्रेज़ी हो जाए’ और उसके बाद वह अपने पति के साथ रोड ट्रिप पर निकल गई। जिसके कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई।

जूलिया हेनेसी कायुएला अपने पति डेनियल कायुएला के साथ बाइक ट्रिप पर थी। तभी दक्षिणी ब्राज़ील से जोस डॉस पिनहाइस बीआर-277 रोड पर दुर्घटना हो गई। जूलिया और उनके पति की बाइक एक ट्रक से जा भिड़ी। इस दुर्घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर मॉडल को बचा नहीं पाए और उनके पति की हालत गंभीर है।

पुलिस का कहना है कि ‘जूलिया और डेनियल की बाइक, सड़क क्रॉस कर रहे ट्रक से जा टकराई थी। बाइक की स्पीड ज्यादा होने की वजह से हादसा भयानक हो गया था।’ सूत्रों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर की जानकारी नहीं मिली है और इस हादसे की पूरी जांच की जाएगी।

जूलिया हेनेसी कायुएला के इंस्टाग्राम पर 329,000 फोल्लोवर्स है। उनके प्रशंसक बहुत दुखी हो गए है।