सांड ने महिला को हवा में ऐसे उछालकर पटका कि देखकर ही आपकी रूह कांप उठेगी!

मध्य प्रदेश के खंडवा में सड़क पर जा रही एक महिला पर सांड ने अचानक से हमला कर दिया व उसे हवा में उछालकर ज़मीन पर पटक दिया और फिर घसीटने लगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि सड़क पर पहले से दो सांड मौजूद हैं।

बाजार में ज्यादा चहल-पहल नहीं है, तभी एक सांड दौड़ पड़ता है, जिसे देखकर एक बच्चा फौरन अपनी जान बचाकर भागता है।

लेकिन सांड के निशाने पर आगे चल रही महिला थी। सांड दौड़ते हुए आता है और महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मारकर उसे हवा में उठाकर पटक देता है। वीडियो में महिला की स्थिति को देखकर किसी का भी दिल घबरा जाए।

ऑनलाइन सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि सांड जैसे ही महिला को घसीटता है तभी आसपास खड़े लोग सांड को भगाने की कोशिश करते हैं।

सांड के हमले के बाद महिला को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया।