केंद्र सरकार दे रही हर महीने अकाउंट में 5 हजार रूपए, करना होगा ये काम

भारत सरकार द्वारा कई ऐसी खास योजनाएं है, जो आम जनता के लिए चलाई गई हैं। उनमें से कुछ लोगों को पता होती है तो कुछ नहीं। जिस वजह से लोग सरकार द्वारा दी जा रही इन योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। आज हम इस लेख में आपको एक ऐसे सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपका बुढ़ापा सिक्योर होगा और आपको हर महीने 5 हजार रूपए मिलेंगे.

सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना है। इसमें सरकार की ओर से आपको हर महीने एक फिक्स पेंशन दी जाती है। इसके लिए सरकार नागरिकों को 1 हजार से लेकर 5 हजार तक की राशि हर महीने मुहैया करवाती है। अटल पेंशन योजना का लाभ 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक खास तौर पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इसका लाभ उठा सकते हैं। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको हर महीने प्रीमियम राशि देनी होती है। अगर आवेदक की उम्र 18 साल है तो उसे हर महीने 210 रूपए का प्रीमियम देना पड़ता है। इसके साथ ही हर महीने 1 हजार रूपए पेंशन पाने के लिए 18 साल की उम्र वालों को सिर्फ 42 रूपए देने होंगे।

अटल पेंशन योजना के तहत अगर व्यक्ति की मृत्यु 60 साल के पहले हो जाती है तो उस योजना का पैसा नागरिक की नामांकित व्यक्ति को दे दिया जाएगा। इस योजना को पाने के लिए आपको अकाउंट खुलवाना होगा। अगर आपका अकाउंट पहले से सेविंग अकाउंट है तो वहां जाकर APY रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा, जिससे हर महीने उस अकाउंट से इंस्टॉलमेंट अपने आप कट जाएगी।

इसमें आप या तो मंथ में या तिमाही और छमाही निवेश भी कर सकते हैं। इस योजना में आपको अपने उम्र के 42 साल की उम्र तक निवेश करना होगा। इसके बाद आपका कुल निवेश 1.4 लाख रुपया होगा, और 60 साल के बाद आपको मंथली 5 हजार रूपए की पेंशन मिलेगी। आपको बता दें इस स्कीम के तहत एक व्यक्ति के नाम पर सिर्फ एक ही खाता खुलेगा। इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स का छूट भी मिलेगा। साथ ही शुरू के 5 साल सरकार की ओर से योगदान राशि भी मिलेगी।