बच्चा अपने सपने को पूरा करने के लिए कर रहा ये काम, वीडियो देख कर लोग हुए प्रभावित ,कहा ‘भविष्य का कलाम

जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाईयां क्यों ना हो ,जिसे अपने मुकाम तक पहुंचना है,वो कड़ी मेहनत और लगन से पहुँच ही जाता है। ऐसे लोग दूसरो के लिए मिसाल बन जाते है और इतिहास रचते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी कहानी जानकर आप भी प्रेरित हो जाएंगे।

दरअसल जिस बच्चे की हम बात कर रहे हैं, वह तेलंगाना के जगतियल का रहने वाला है और इसका नाम जय प्रकाश है। इस बच्चे की जिद है कि वह दुनिया में अपना नाम रोशन करेगा और अपने माता-पिता का सपना पूरा करेगा। सपने को पूरा करने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहा है। ये बच्चा रोज सुबह लोगों के घरों में अखबार डालने जाता है और फिर उसके बाद पढ़ाई करता है। वह पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी कर रहा है। इस बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसकी काफी सराहना कर रहे हैं।

इस वीडियो को तेलंगाना के मंत्री ‘के टी रामा राव’ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को 2 लाख से भी ज़्यादा लोग देख चुके है और 21 हज़ार से भी ज़्यादा लाइक्स मिले है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने शीर्षक में लिखा है – ‘जगतियाल शहर के इस वीडियो ने दिल जीत लिया। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले इस बच्चे का नाम जय प्रकाश है। इस बच्चे में आत्मविश्वास और सही सोच काबिले तारीफ है।’ राव आगे लिखते हैं कि ‘बच्चा कहता है कि पढ़ाई करते हुए काम करने में क्या हर्ज है। इससे उसका भविष्य सुरक्षित होगा।’

इस वीडियो में जय प्रकाश तेलुगु में बात करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में जब इस बच्चे से पूछा गया कि तुम क्या कर रहे हो? तो जवाब में उसने कहा कि मैं पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी कर रहा हूं। इसमें कोई बुराई नहीं है।

इस बच्चे की मेहनत और लगन देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया – ‘ये बच्चा भविष्य में कलाम बनेगा।’