एशिया के ब्रैडमैन कहे जाने वाले इस दिग्गज क्रिकेटर की हालत हुई नाजुक , ICU में हुए भर्ती
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर जहीर अब्बास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है एशिया के ब्रैडमैन कहे जाने वाले जहीर अब्बास को लंदन में एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। जियो न्यूज के अनुसार 74 वर्षीय अब्बास को पैडिंगटन के सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के तीन दिन बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
Syed Zaheer Abbas Kirmani (born 24 July 1947)
the former Pakistani batsman is also known as "Asian Bradman" & considered one of the greatest batsman in cricket historyIn 1982-83 he became the first ODI cricketer to score 3 consecutive centuries
He was the last president of ICC pic.twitter.com/EgFr6UTAgs
— Indo Islamic Culture (@IndoIslamicPage) February 9, 2020
बता दें अब्बास दुबई से लंदन की यात्रा के दौरान कोविड-19 की चपेट में आ गए थे। उन्होंने किडनी में दर्द की शिकायत की थी और लंदन पहुंचने के बाद उन्हें निमोनिया हो गया था। खबरों के मुताबीक,अभी वह डायलिसिस पर हैं और चिकित्सकों ने उन्हें लोगों से नहीं मिलने की सलाह दी है। अब्बास ने 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
https://www.instagram.com/p/Ca__bQDPx7Z/?utm_source=ig_web_copy_link
अपनी पीढ़ी के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक अब्बास ने 72 टेस्ट मैचों में 5062 रन और 62 वनडे में 2572 रन बनाए।फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 459 मैचों में 34843 रन बनाए, जिसमें 108 शतक और 158 अर्धशतक शामिल हैं. संन्यास लेने के बाद उन्होंने एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों में आईसीसी मैच रेफरी की भूमिका भी निभाई. जहीर अब्बास को जैक कैलिस और लिसा स्टालेकर के साथ 2020 में आईसीसी (ICC) हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.
Syed Zaheer Abbas Kirmani, remember the name ?#HappyBirthday
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 24, 2020
सैयद ज़हीर अब्बास किरमानी जो कि ज़हीर अब्बास के नाम से लोकप्रिय हैं, एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। वह ऐसे कुछ क्रिकेटरों में से एक थे, जो चश्मा लगाते थे। 1982/83 में वे लगातार तीन शतक लगाये तथा वे एक-दिवसीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनें। उन्हें क्रिकेट जगत के सबसे अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और वे एशिया के ब्रैडमैन भी कहे जाते हैं।