देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर हो रही इनामों की बारिश

टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। इस बार देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश हो रही है। नीरज चोपड़ा ने शनिवार, 7 अगस्त को खेले गए फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीत लिया था।

बता दें कि अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा पहले ऐसे एथलीट हैं जिन्होंने इंडिवीजुअल स्पोर्ट में स्वर्ण पदक जीता है।

हरियाणा सरकार

पानीपत के इस गोल्डन बॉय को हरियाणा सरकार द्वारा 6 करोड़ रुपये की इनामी राशि देने का ऐलान किया गया है। हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से आज हमने प्रत्यक्ष मैच देखा, ये बहुत खुशी का पल है। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है, देश के लिए उपलब्धि है, हरियाणा के लिए उपलब्धि है। उन्हें 6 करोड़ रुपये और क्लास-1 की नौकरी दी जाएगी।

इसके साथ ही सीएम मनोहरलाल खट्टर ने ANI न्यूज़ एजेंसी से कहा कि नीरज चोपड़ा के जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने पर नौकरी में भी हमारी ऑफर रहेगी कि पंचकूला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एथलेटिक्स बनाएंगे और उसमें उसे(नीरज चोपड़ा) हेड बनाएंगे।

पंजाब सरकार

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के लिए 2 करोड़ रुपये के विशेष नकद इनाम की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा ”सोना! नीरज चोपड़ा आपने इतिहास रचा है और पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीरज चोपड़ा की उपलब्धि को सराहा है। बीसीसीआई ने नीरज चोपड़ा की सराहना करते हुए उन्हें एक करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है।

आईपीएल की चैंपियन फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल की चैंपियन फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने ट्वीटर हैंडल से ये ऐलान किया कि नीरज चोपड़ा के शानदार ऐतिहासिक उपल्बधि और सम्मान के रूप में उन्हें एक करोड़ रुपये की राशि इनाम में दी जाएगी।