NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना में मददगार यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी से मदद करने के बारे में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने की पूछताछ

कोरोना वायरस महामारी के बीच पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए कई लोग सामने आए हैं। इन्हीं लोगों में से एक है यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी।
हालांकि, शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की टीम ने श्रीनिवास बीवी से मदद करने के बारे में पूछताछ की।

दरअसल, हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल किया गया था,जिसमें कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद कर रहे अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं पर अवैध तरीके से दवाइयों और बाकी मेडिकल उपकरणों का वितरण करने का आरोप लगाया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को जांच करने के आदेश दिए थे।

इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को श्रीनिवास बीवी से पूछताछ के लिए गई थी। पूछताछ के बाद श्रीनिवास बीवी ने मी़डिया से बात करते हुए कहा, “दिल्ली पुलिस इस बारे में जानना चाहती थी कि हम लोगों की मदद कैसे कर रहे हैं। हमने उनके सभी सवालों का जवाब दिया। हम लोगों की मदद करने का जो काम कर रहे हैं, उसे नहीं रोकेंगे। हम ऐसी किसी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। हमने कुछ गलत नहीं किया है और अगर हमारी एक छोटी सी कोशिश से किसी की जान बचती है तो ऐसी किसी याचिका से डरकर हम पीछे नहीं हटेंगे।”

उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मामले पर श्रीनिवास बीवी के बचाव में ट्वीट किया। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “बचाने वाला हमेशा मारने वाले से बड़ा होता है।”

बता दें कि इस मामले में कुछ विदेशी दूतावासों द्वारा ट्वीट कर श्रीनिवास से ऑक्सीजन सिलेंडर के तौर पर मदद मांगने के बाद भी विवाद हुआ था। ट्वीट के बाद कांग्रेस ने न्यूजीलैंड और फिलीपींस के दूतावासों में कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए भी थे, जिस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बीच ट्विटर पर तीखी बहस हुई थी।