NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली: युवक ने थाने मे घुसकर 6 पुलिसवालों को घौंपा चाकू, हैरानी में DCP समेत पूरा थाना

दिल्ली के शाहदरा थाने से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक युवक ने 6 पुलिसवालों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिसवालों के मुताबिक युवक ने ऐसी हरकत क्यों की इस बात से सभी अंजान और हैरान हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला…

दरअसल शाहदरा थाने की तीसरी मंजिल पर साइबर थाना मौजूद है। जहां बुधवार दोपहर एक युवक भरत भाटी (जिसका पहले से कोई आपराधिक इतिहास नहीं है) थाने पहुंचा जहां हेड कॉन्स्टेबल दीपक एक शिकायतकर्ता को सुन रहे थे। यहीं महिला स्टाफ भी मौजूद थी। इस दौरान युवक वीडियो बनाने लगा और जब दीपक ने उससे वजह पूछी तो गाली गलौज करने लगा।


ये भी पढ़े- बड़ी खबर: अंग्रेजों के लिए खेलते नजर आएंगे टीम इंडिया के ये धाकड़ खिलाड़ी


जिसके बाद दीपक ने उसे रोकने की कोशिश की जिसपर युवक ने अपने साथ लाए बड़े वाले चाकू से दीपक पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव के लिए आए सिपाही अमित को भी चाकू मार दिया। इसके बाद युवक भरत भाटी सीढ़ियों की ओर भागा। जहां होमगार्ड रवि वर्मा और मनीष उसे पकड़ने की कोशिश की तो उन पर भी वार किया।

शोर होने पर नीचे शाहदरा थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुनील और कॉन्स्टेबल नरेश ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने सुनील के सीने में भी चाकू घोंप दिया और नरेश पर भी कई वार किए। हमलावर ने थाने से भागने की कोशिश की तब संतरी ने गेट बंद कर दिया। वहीं इस दौरान आरोपी ने खुद की गर्दन पर भी चाकू रख कट लगा लिया। फिर अपना सिर दीवार पर पटक कर जख्मी कर लिया। जिसके बाद दो-तीन पुलिसवालों ने चाकू छीनकर उसे गिरफ्तार कर लिया।’


ये भी पढ़े- भारत में लॉन्च हुई Pulsar N160, जानिए Feature और Price


पूरे वाक्य के दौरान जख्मी छह जवानों और आरोपी को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। मनीष, नरेश और आरोपी भारत को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। होमगार्ड समेत तीन को मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं हेड कॉन्स्टेबल सुनील को एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

युवक ने थाने मे घुसकर 6 पुलिसवालों को घौंपे चाकू
युवक ने थाने मे घुसकर 6 पुलिसवालों को घौंपे चाकू

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक भरत भाटी की उम्र 28 वर्ष है, पकड़े जाने के बाद हमलावर ने कहा कि वह शिकायत लेकर आया था, हालांकि उसके पास से कोई शिकायत पत्र नहीं मिला। पुलिसवालों की माने तो भाटी बीबीए ड्रॉपआउट हैं और ऑनलाइन बिजनस चलाता है। वह दूसरी कंपनियों में भी काम कर चुका है। ‘उसके पिता कुछ वर्ष पहले ही गुजर गए थे। भाटी अपने भाई और बहन का ख्याल रखता है। सभी शहादरा के बलबीर नगर में अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं।


ये भी पढ़े- 7 और विधायक पहुँचे शिंदे के पास, क्या उद्धव दे सकते हैं इस्तीफा, पढ़िए यह खबर


हालांकि भरत भाटी का पहले कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं रहा है। केवल 2014 में एक एक्सिडेंट केस में उसका नाम जरूर आया है। जिसकी सुनवाई अभी चल रही है। वह थाने क्यों आया, वीडियो क्यों बना रहा था और पुलिस वालों पर चाकू से हमला क्यों किया? इन सब सवालों के जवाब अभी नहीं मिल पाए हैं। वहीं युवक लगातार यही कह रहा था, ‘तुम लोग ठीक से काम नहीं करते हो। मैं तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा।’

मामले में शाहदरा के डीसीपी आर. सत्यसुंदरम ने कहा, ‘भाटी दोपहर करीब 12.45 बजे थाने पहुंचा। वहां उसने स्टाफ से बातचीत की और तीसरी मंजिल पर चला गया। वहां उसने वीडियो बनाना शुरू किया। उसके पास चाकू था। जब उसे रोका गया तो उसने पुलिस वालों पर हमले करने लगा। हमारे स्टाफ घायल हैं। जो भी घायलों को बचाने सामने आया और आरोपी को रोकने की कोशिश की, उसे चाकू से निशाना बनाया गया।’ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर छान बीन शुरू कर दी है।