NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिहार में भी दिखाई दिया जनसंख्या नीति का असर, टू- चाइल्ड पॉलिसी बनाने की मांग

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में नई बहस शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के बाद अब इस मसले पर बिहार में भी बयानबाजी तेज़ हो गई है। वहां भी अब टू-चाइल्ड पॉलिसी को लागू करने की मांग हो रही है।

बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने अब पंचायत चुनाव के मद्देनज़र कानून बनाने की मांग की है।

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने ये मांग की है कि दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को पंचायत चुनाव न लड़ने दिया जाए। मंत्री की मांग है कि इसको लेकर कानून बनने चाहिए। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि इस साल के चुनाव में ऐसा हो पाना संभव नहीं है।

हाल ही में उत्तर प्रदेश में जब यह नई नीति लागू की गई, तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल उठे थे। तब नीतीश कुमार ने इस मामले में कानून बनाने के बजाय महिलाओं को शिक्षित करने पर जोर दिया था।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता केसी त्यागी ने भी इस मामले में अपनी बात रखी है। केसी त्यागी ने कहा कि हम भी जनसंख्या नियंत्रण के समर्थक हैं, लेकिन कानून बनाकर नहीं, जागरूकता बढ़ाकर इस कार्य को आगे बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि इसपर एक व्यापक बहस होनी चाहिए, जिसमे सभी राजनीतिक दल शामिल हो। जदयू के नेता ने कहा कि हम और भाजपा अलग राजनीतिक दल हैं और हमारी विचारधारा भी अलग है।


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn