चौथे हफ्ते भी नहीं उतर रहा KGF 2 का फीवर, कलेक्शन देख क्रिटिक्ट भी हैरान

इस वक्त रोकिंग स्टार यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2‘ की सबसे ज्यादा चर्चा है। फिल्म अपने रिलीज के चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी हैं और यह फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है। केजीएफ चैप्टर 2 300 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए अब 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस समय सिनेमाघर में हॉलीवुड मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2‘ भी लगी हुई है मगर इससे ‘केजीएफ‘ की कमाई को कोई फर्क नहीं पड़ा है। फिल्म को रविवार की छुट्टी का भी फायदा मिला और दर्शक अच्छी-खासी संख्या में फिल्म देखने सिनेमाघरों तक पहुंचे।

रुकती नहीं दिख रही फिल्म

‘केजीएफ चैप्टर 2‘ ने मल्टीप्लेक्स के अलावा सिंगल थियटर्स में भी शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर दिल्ली, यूपी, बिहार और ईस्ट पंजाब में फिल्म को लोग भारी संख्या में देखने जा रहे हैं। चौथे वीकेंड की बात करें तो फिल्म कि कलेक्शन ने क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट को भी हैरान कर दिया है। तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा कि यह फिल्म रुकती नहीं नज़र आ रही है और हॉलीवुड की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज के सामने यह फिल्म कड़ी चुनौती बनकर उभरी है।

अभी तक कितना रहा बिजनेस

‘केजीएफ‘ ने चौथे वीक के शुक्रवार को 3.85 करोड़, शनिवार को 4.75 करोड़ और रविवार को 6.25 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया। इस तरह इस फिल्म ने हिन्दी वर्जन ने अभी तक कुल 412.80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।