काशी तमिल संगमम के द्वितीय चरण में भाग लेने के उद्देश्य से तमिल प्रतिनिधियों का पांचवां समूह काशी पहुंचा

किसानों एवं कारीगरों (इसका नाम पवित्र नदी नर्मदा के नाम पर रखा गया है) वाले तमिल प्रतिनिधियों का पांचवां समूह काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण में भाग लेने के लिए आज काशी पहुंचा। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर समूह के सदस्यों का जोरदार स्वागत किया गया। यह समूह काशी शहर में अपने प्रवास के दौरान प्रयागराज व अयोध्या का भ्रमण करेगा और ये सभी लोग काशी विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर, सारनाथ, हनुमान घाट, गंगा आरती तथा अन्य स्थानों का दौरा भी करेंगे।

काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण 30 दिसंबर 2023 तक चलता रहेगा। पिछले वर्ष, काशी तमिल संगमम का पहला चरण 16 नवंबर से 16 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया गया था। तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 1400 (प्रत्येक 200 व्यक्तियों के 7 समूह) लोगों के यात्रा करने की उम्मीद है। विद्यार्थियों, शिक्षकों, पेशेवरों, आध्यात्मिक और किसानों तथा कारीगरों के पांच समूह वाराणसी पहुंचे हैं।