NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राहुल गांधी के ‘दरबार’ में पहुंचा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद का झगड़ा, सीएम बघेल और मंत्री सिंहदेव के साथ बैठक आज

पंजाब कांग्रेस का झगड़ा अभी तक पूरी तरह से ठंडी भी नहीं पड़ी कि अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा दिल्ली पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव में तनाव चल रहा है। मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस में झगड़ा शुरू हो गया है। कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात करने के लिए दोनों नेता दिल्ली पहुंचे हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार दिल्ली जाने से पहले भूपेश बघेल ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी जी ने बैठक बुलाई है, वेणुगोपाल जी के साथ बैठक है और प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। जब उनसे यह पूछा गया कि सिंहदेव को भी बैठक के लिए उनके साथ बुलाया गया है तो मुख्यमंत्री ने कहा, यह राहुल जी के ऊपर है कि जिसको भी बुलाएं। मुझे तो बस यही सूचना मिली है कि राहुल जी के साथ बैठक है।

बता दें कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बने रहने के फार्मूले की चर्चा हो रही है। भूपेश बघेल का 17 जून 2021 को ढाई साल पूरे भी हो चुके हैं, उसके बाद से ही नेतृत्व बदलने की चर्चा शुरू हुई है।

NDTV के अनुसार सिंहदेव के समर्थकों का कहना है कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर सहमति बनी थी और ऐसे में अब सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। वहीं, सीएम बघेल के करीबी सूत्रों का कहना है कि ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री बनाने जैसा कोई फॉर्मूला नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समय सरकार को अस्थिर करना विनाशकारी हो सकता है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 90 विधानसभा सीट में से 70 पर काबिज है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस सबसे ज्यादा मजबूत दिखाई देती है।