नासा के सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलिस्कोप की पहली रंगीन तस्वीर, खुलेंगे यूनिवर्स के राज

नासा ने मंगलवार को दुनिया के सबसे शक्तिशाली जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा ली गईं पूरी तरह से रंगीन तस्वीरों का पहला बैच जारी किया।

इनमें सदर्न रिंग प्लेनेटरी नेब्युला, कैरेना नेब्युला में दिख रहे बेबी स्टार्स शामिल हैं। एक तस्वीर में स्टेफेन्स क्विंटेट (पांच आकाशगंगाओं का एक समूह) और एसएमएसीएस 0723 नामक आकाशगंगाओं का समूह भी दिख रहा है।

नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने कहा, तस्वीर में जो रोशनियां दिख रही हैं उनमें से कम से कम एक 13 अरब साल पहले की है, यानी बिग बैंग से 80 करोड़ साल बाद की।

अब तक देखे गए ब्रह्मांड की उच्चतम-रिजॉल्यूशन वाली तस्वीर को राष्ट्रपति जो बाइडन ने नासा के प्रशासक बिल नेल्सन की मौजूदगी में जारी किया। नासा का कहना है कि यह ब्रह्मांड की अब तक की सबसे दूरस्थ, सबसे विस्तृत तस्वीर है जिसमें ऐसी आकाशगंगा भी दिख रही हैं। इनके प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में अरबों वर्ष लगते हैं।

जेम्स वेब टेलीस्कोप 9 अरब डॉलर से बना है और यह अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप है जिसे अंतरिक्ष में भेजा गया है। इस टेलीस्कोप को बनाया ही हमारी आकाशगंगा के बाहर फैले असीमित ब्रह्मांड में झांकने के मकसद से गया है।