NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
डीयू पीजी एडमिशन के लिए 17 नवंबर को जारी होगी पहली लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीजी एडमिशन 2021 शेड्यूल जारी कर दिया है। पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पहली लिस्ट 17 नवंबर, 2021 को जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा दिया था वे डीयू की आधिकारिक साइट du.ac.in पर जाकर लिस्ट देख सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, विभाग / कॉलेज 18 नवंबर से 22 नवंबर 2021 तक पहली मेरिट सूची के लिए प्रवेश का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे। वहीं पहली मेरिट लिस्ट के खिलाफ पेमेंट 23 नवंबर 2021 तक होगा।

वहीं दूसरी लिस्ट 26 नवंबर, 2021 को जारी की जाएगी। विभाग / कॉलेज 4 दिसंबर से 6 दिसंबर 2021 तक पहली मेरिट सूची के खिलाफ डॉक्यूमेंट की जांच और अन्य प्रक्रिया की जाएगी। वहीं तीसरी लिस्ट के खिलाफ भुगतान 7 दिसंबर तक किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी 1 दिसंबर, 2021 से पहले सेमेस्टर पीजी पाठ्यक्रमों की कक्षाएं शुरू करेगी। पहले सेमेस्टर की परीक्षा 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2022 तक की जाएगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक इस साल पीजी के एडमिशन के लिए 1,83,815 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन नियमों के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया की जाएगी।

1. सबसे अधिक अंक वाले उम्मीदवारों को प्रवेश सूची में प्राथमिकता दी जाएगी।

2. स्नातक डिग्री के फाइनल इयर वाले उच्च प्रतिशत वाले उम्मीदवार को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

3. अगर टाई रहता है तो कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में अधिर नंबर वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।