सावन का पहला सोमवार आज, मंदिरों और शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

सावन का आज पहला सोमवार है। हिंदू धर्म में सावन मास के साथ ही इसके सोमवार का भी विशेष महत्व होता है। इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। सावन शुरू होते ही मंदिर व शिवालयों में हर-हर महादेव का उद्घोष उठने लगा। सावन के पहले दिन सोमवार को रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया गया।

इस साल कोरोना के संकट को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई तो भीड़ थोड़ी कम है।

काशी में भक्त, बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए सुबह से मंदिर में कतार में लगे हुए है। दिल्ली के मंदिरों में लोग सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए पहुंच गए हैं। वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे।

मथुरा का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर भी आज से पवित्र महीने श्रावण के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस अवधि के दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि बिना मास्क पहने कहीं भी आने नहीं दिया जाएगा।

मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी राकेश तिवारी ने कहा, “भक्त भगवान कृष्ण और राधा को सोने और चांदी से बने तीन विशाल झूलों में देखेंगे।” उन्होंने कहा कि दो झूले चांदी के बने हैं, जबकि तीसरा सोने से बना है। इस महीने के दौरान, मंदिर में फलों, पत्तियों, फूलों, कपड़ों आदि से बने झूलों को भी स्थापित किया जाता है और उन्हें विभिन्न अवसरों पर प्रदर्शित किया जाता है।”

मंदिरो में पूरा कोरोना के नियमो का पालन करते हुए भक्तों को मंदिर में आने की अनुमति दी गई है। सभी भक्तो को मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना है।