पड़ोसी के घर से दो सालों से आ रही थी गंदी बदबू, पुलिस ने दरवाजा खोला तो मिला…
पुलिस को लोगो द्वारा जब भी सूचना मिलती हैं कि बगल के घर से बदबू आ रही है या फिर पड़ोस के घर में काफी मारपीट हो रही है तो पुलिस वहां मौके पर पहुंच जाती है। कई बार ऐसा भी होता है जब पुलिस भी इस दौरान लापरवाही कर जाती है। ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन से सामने आया है जहां एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पड़ोस से बदबू आ रही है। आश्चर्य की बात यह है कि वहां पहुंचने में पुलिस को दो साल लग गए।
दरअसल, यह घटना ब्रिटेन के लंदन शहर की है। ‘द सन’ की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार एक बिल्डिंग में रहने वाले कुछ लोगों का कहना था कि पिछले दो वर्षों से पड़ोस के एक घर से बदबू आ रही है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी की थी लेकिन पुलिस ने शायद इस बात का ध्यान नहीं दिया और उसे अनसुना कर दिया। आखिरकार दो साल बाद इस मामले का खुलासा हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार बीच में एक बार वहां पर पुलिस पहुंची भी थी मगर उस वक्त कोरोना की वजह से बाहर से सिर्फ जांच की गई और पुलिस अधिकारियों ने यह कह दिया था कि जिसका घर है, वह शायद कोरोना के कारण शहर से बाहर है। लेकिन इसके बावजूद भी लंबे समय तक इस घर से बदबू लगातार आ रही थी। जब बदबू आना बंद नहीं हुई तो पड़ोसियों ने फिर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
इसी बीच हाल ही में पुलिस ने वहां पहुंचकर घर का ताला तोड़ने का फैसला लिया। जब अधिकारी अंदर दाखिल हुए तो उनके होश उड़ गए। अंदर एक महिला की लाश पड़ी थी जो पूरी तरह से कंकाल बन चुकी थी। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने कहा कि सितंबर 2019 में ही पुलिस को शिकायत की थी और तभी से यहां बदबू आ रही थी। फिलहाल मामले की जांच अब शुरू हुई है।