लड़की ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़कर लगाई छलांग, इलाज के दौरान हुई मौत
गुरुवार सुबह एक युवती अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 के ऊपर चढ़ गई। मेट्रो स्टेशन के ऊपर युवती को चढ़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ कर्मी ने तुरंत वायरलस पर अलर्ट जारी किया। युवती ने इसी बीच 50 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। युवती ने जहां पर छलांग लगाई वहां नीचे कुछ सीआईएसएफ कर्मियों ने कंबल की मदद से उसको बचाने का प्रयास किया। इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद युवती बुरी तरह से घायल हो चुकी थी, उसे फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर चले इलाज के बाद युवती ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक युवती पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली है। इसका नाम दीया था, जो दिल्ली में रहकर नौकरी कर रही थी। कुछ दिन पहले ही इस युवती की नौकरी गई थी, तभी से वह बहुत आहत थी। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को युवती आत्महत्या के प्रयास से अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के ऊपर पहुंच गई, जहां पर उसने छलांग लगा दी। 50 फ़ीट कि ऊंचाई से कूदने के बाद युवती के दोनों पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में बहुत चोटें आईं थीं।
मेट्रो पुलिस के अनुसार युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती के परिजनों को भी उसके आत्महत्या करने की खबर दे दी गई थी। परिजनों से पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया। हालांकि युवती के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।