इयरफोन लगाकर बिना हेलमेट बाइक चला रहा था दरोगा, वीडियो वायरल
किसी भी देश की पुलिस भ्रष्टाचार को रोकने और लोगों को नियमों का पालन करवाने में एक अहम भूमिका निभाती है। लेकिन क्या हो अगर वही पुलिस अपने मजे के लिए उन नियमों को तार तार कर दे।
ताजा मामला गाजियाबाद का है जहां पर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मोटरसाइकिल चलाते हुए दारोगा के पास ना तो हेलमेट था न ही 12 साल से गाड़ी का इंश्योरेंस था, और तो और दरोगा जी कानों में इयरफोन लगाकर सफर के मजे ले रहे थे।
अब यही काम कोई आम आदमी करता तो दरोगा जी पकड़ लेते, लेकिन शायद दरोगा जी को किसी ने नहीं पकड़ा। यही बात किसी आस पास मौजूद आम आदमी को बुरी लग गई, और दरोगा जी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए दारोगा का 14 हजार रुपये का चालान काट दिया।
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रहे दारोगा का नाम सुरेंद्र कुमार है। घंटाघर कोतवाली इलाके में वह ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहन चलाते वीडियो में कैद हो गए।
पुलिस द्वारा जानकारी निकालने पर पता लगा कि पिछले 12 साल दारोगा की गाड़ी का इंश्योरेंस तो था ही नहीं इसके अलावा पलूशन सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।