हेलीकॉप्टर में ब्रज घूमने का आंनद – ज्वॉय राइड नाम से शुरू हुई हवाई सेवा
श्रीकृष्ण कि नगरी ब्रज के वृन्दावन में लगने वाले कुम्भ के दौरान नई शुरुआत होने जा रही है। आपको बता दें कि श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर में बिठाकर ब्रिज दर्शन करवाए जाएंगे। इसी के साथ आपको बता दें कि यह सेवा विशेषकर वृद्ध लोगों के लिए है जिनको चलने फिरने में दिक्कतें आती है और ना तो वह ब्रज की परिक्रमा कर सकते हैं और ना ही कुंभ में पैदल चल सकते हैं।
इसके लिए पारस एविएशन द्वारा ज्वॉय राइड के नाम से हवाई सेवा शुरू की गई है। इसके तहत श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के ब्रज के प्रमुख मंदिरों के साथ-साथ वृंदावन कुंभ के दर्शन भी कर सकेंगे।
आपको बता दें कि ज्वॉय राइड के तहत हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर पवन हंस हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा। इसके बाद प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, निधिवन और कुंभ के दर्शन कर आएगा। इस हेलीकॉप्टर में 4 लोग एक साथ बैठकर यात्रा का आनंद ले सकते हैं। यह हवाई यात्रा 6 मिनट की ही होगी।
इसी के साथ कंपनी के एमडी विशाल जैन ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्वॉय राइड के नाम से शुरू की गई यह से वृंदावन से शुरू होकर वृंदावन गई समाप्त होगी। इस सेवा के तहत परिक्रमा मार्ग की भी यात्रा करवाई जाएगी। लेकिन कंपनी का मुख्य फोकस वृंदावन कम होगा जिसमें श्रद्धालु न केवल कुंभ को देख सकेंगे बल्कि नवनिर्मित देवरहा घाट , शाही स्नान एवं यमुना महारानी के दर्शन भी कर सकेंगे।
वृंदावन कुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मेला अधिकारी नागेंद्र प्रताप ने इस बार आदर्श व्यवस्थाएं की है। अखाड़ों के महंत भी स्वीकार करते हैं कि वृंदावन कुंड के लिए जिस प्रकार की व्यवस्थाएं इस बार की गई है उससे पहले ऐसी व्यवस्था कभी नहीं हुई है।
विशाल जैन ने बताया कि टिकट हेलीपैड पर ही मिलेगा और सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलने वाली यह सेवा युवाओं के लिए एक आकर्षक ट्राइड साबित हो क्योंकि हेलीकॉप्टर पर बैठकर जमीन की चहल-पहल देखने का अलग ही मजा है तो सीनियर सिटीजन वृंदावन कुंभ की भव्यता का आनंद ले सकते हैं।
25 मार्च तक चलेगा वृन्दावन कुम्भ मेला
वृंदावन कुंभ का पहला शाही स्नान 27 फरवरी का है। इसके लिए माघ मेला में डेरा जमाए संत यहां 25 फरवरी के करीब वृंदावन पहुंचेंगे। इस दौरान प्रयागराज से वृंदावन पहुंचने वाले संतों की संख्या बहुत होगी। इसी के आसपास भीड़ के भी बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है।
वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक मेला चल रहा है। इसमें देशभर से साधु-संतों के साथ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कुंभ मेला 25 मार्च तक चलेगा।
Written by Kanchan Goyal
ये भी पढ़े : योगी का बड़ा फैसला, भगवान् राम के नाम पर होगा अयोध्या का एयरपोर्ट