द कपिल शर्मा शो: कृष्णा अभिषेक ने उड़ाया नेहा कक्कड़ का मजाक तो बोलीं- मारूंगी, देखें वीडियो
द कपिल शर्मा शो एक बार फिर नए सीजन के साथ शुरू हुआ हैl इसमें कई कलाकार नजर आ चुके हैंl शो की शुरुआत अजय देवगन और अक्षय कुमार के साथ हुई थीl कपिल शर्मा हाल ही में दोबारा पिता बने हैंl उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है। यह कॉमेडी शो है ,जिसे काफी पसंद किया जाता हैl
इस शो में अक्सर कलाकार अपनी फिल्मों का प्रचार प्रसार करने आते हैंl इसके माध्यम से दर्शकों को हंसाने का भी प्रयास करते हैंl कपिल शर्मा कॉमेडियन हैl उन्होंने इसके पहले भी कई रियालिटी शो होस्ट किए है और वह खुद कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। इस शो में किकू शारदा और अर्चना पूरण सिंह की भी अहम भूमिका हैl
द कपिल शर्मा शो में इस बार नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ साथ नजर आने वाले हैंl हाल ही में रिलीज हुए गाने को दोनों ने प्रमोट किया। इस शो से जुड़े कलाकारों ने दोनों के साथ जमकर मस्ती की l जब कृष्णा अभिषेक की बारी आती है, तब वह सपना बनकर नेहा कक्कड़ के सामने आते हैं और इंडियन आइडल 12 में नेहा कक्कड़ की लगातार रोने की आदत का मजाक उड़ाते हैंl यह देखकर नेहा कक्कड़ को भी रोना आ जाता हैl तब कृष्णा मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि उन्हें रोना नहीं है। क्योंकि वह कोई कंटेस्टेंट नहीं हैl यह सुनकर सभी की हंसी छूट जाती हैल
Jab hasi ke manch par @iAmNehaKakkar , @TonyKakkar aur Indian idols honge ek saath, toh hasi ke saath saath gaanon ke sang jhoomegi raat! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Shani-Ravi raat 9:30 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/5aBvaxnKMv
— sonytv (@SonyTV) September 24, 2021
इस शो में पवनदीप राजन भी आए l उन्होंने अपनी मधुर आवाज से लोगों का मनोरंजन किया। फिर कृष्णा ने पवनदीप का भी मजाक उड़ाते हुए कहा कि इंडियन आइडल जैसा शो 9 महीने चलाने के बाद उन्हें द कपिल शर्मा शो में आने की क्या ज़रूरत थीl
बता दें, इस विडियो को सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसे 1 हज़ार से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है।