मस्जिद में माइक ऑन करके सो गए मौलवी, वीडियो देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप

आजकल इंटरनेट पर श्वेता नाम की एक लड़की इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है। दरअसल श्वेता ऑनलाइन क्लास ले रही थी, उसी दौरान वो माइक म्यूट करना भूल गई, और अपने दोस्त के द्वारा बताया गया सीक्रेट उसने पूरी क्लास के सामने बोल दी। वो वीडियो वायरल होने के बाद इस पर तरह – तरह के मीम्स बनाए जाने लगे। अब एक ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो आपको हँसने के लिए मजबूर कर देगा। दरअसल एक मस्जिद के मौलाना साहब अजान देने के बाद माइक म्यूट करना भूल गए और सो गए। उसके बाद उन्होंने माइक पर ही खर्राटे लेना शुरू कर दिया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे श्वेता वाली वीडियो की तरह मजेदार बताने लगे।

मौलवी साहब के खर्राटे सुनकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि मौलवी साहब जैसी नींद तो किस्मत वाले को ही नसीब होती है. हालांकि अभी तक ये नहीं पता कि यह घटना कहां की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 51 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखे वीडियो


ये भी पढे: महिला ने तोड़ा कोरोना का नियम, पुलिस वाले ने फाइन के बदले लिया KISS: देखे वीडियो


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp