मौसम विभाग ने लगाया अनुमान, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाक़ों में हो सकती है मुशलाधर बारिश

देश के गुजरात और महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से आए ताउते चक्रवात ने तबाही मचा रहा है। जिसके वजह से कई अन्य राज्य भी इसके चपेट में आ गया है। और बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है। अब मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 19 मई को देश के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 19 मई को उत्तर भारत में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. इसके साथ ही पंजाब, पूर्वी यूपी और उत्तरी राजस्थान में भी व्यापक बारिश की संभावना व्यक्त की है।

वहीं देश में चक्रवात ताउते के कारण तबाही देखने को मिली है। चक्रवात ताउते के कारण कई राज्यों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। वहीं गुजरात में चक्रवात ताउते से जुड़ी घटनाओं में कम से कम सात लोगों की जान चली गई जबकि इसकी वजह से तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ, बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए. साथ ही कई घरों और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है।

हालाँकि अब राहत भरी खबर भी निकलकर सामने आई है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ताउते सोमवार की मध्यरात्रि में सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और उना के बीच गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है। यह गुजरात तट से ‘अत्यंत तीव्र चक्रवाती तूफान’ के रूप में गुजरा और धीरे-धीरे कमजोर पड़ गया।