‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ से जितने किसान सशक्त होंगे, नया भारत उतना ही समृद्ध होगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं हमारे देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं। उन्होंने किसानों की शक्ति को रेखांकित करते हुए कहा कि जब किसान सशक्त होंगे, तो देश समृद्ध होगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।”

जानकारी के अनुसार, 11.3 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 1.82 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सभी किसानों के लिए 6,000 रुपये की वार्षिक सहायता और कोरोना महामारी के दौरान 1,30 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए, जिससे विशेष रूप से छोटे किसानों को फायदा हुआ।

कृषि बुनियादी ढांचा के लिए 11,632 परियोजनाओं के लिए 8,585 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी गई है।

सभी एपीएमसी मंडियों (बाजारों) को डिजिटल रूप से एकीकृत किया गया है, जिसमें 1.73 करोड़ किसानों ने पंजीकरण कराया और 1,87 लाख करोड़ रुपये का व्यापार ई-एनएएम पर हुआ।

राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है, जो कृषि वस्तुओं के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार बनाने के लिए मौजूदा एपीएमसी मंडियों का नेटवर्क है।