NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
10 रुपये के लिए की गई थी चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में 17 वर्षीय किशोर विजय की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। महज 10 रुपये न देने पर आरोपियों ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रवीन उर्फ रवि उर्फ हुंडला (20), अजय बचकंडा (23), सोनू कुमार उर्फ सोनू (20) और जतिन उर्फ ढांचा (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से विजय की कैप और लूटे गए पर्स के अलावा वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह आनंद पर्वत थाना पुलिस को खून से लथपथ किशोर का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान विजय के रूप में हुई। विजय परिवार के साथ बलजीत नगर, आनंद पर्वत इलाके में रहता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की पड़ताल की गई तो पता चला कि चार लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने लोकल मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी सोनू ने बताया कि रविवार रात को विजय एचआर रोड पर सीढ़ियों पर बैठा हुआ था। इस बीच चारों आरोपी आनंद पर्वत ऊपर की ओर से वहां पहुंचे। सोनू ने विजय से 10 रुपये की डिमांड की। मना करने पर वह उससे झगड़ा करने लगा। बात बढ़ी तो चारों आरोपियों ने विजय पर हमला कर उसके पेट में चाकू घोंप दिया।