मशहूर कॅामेडियन भारती सिंह के बेटे का नाम आया सामने, बहुत सोच समझ कर रखा है नाम
मशहूर कॅामेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया आज कल अपने बेटे को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें भारती और हर्ष का बेटा अब दो महिन का हो गया है। फैंस लगातार भारती से उनके नन्हें सरदार का नाम पूछ रहें हैं लेकिन भारती ने अपने बेटे के नाम को अभी तक छिपाए रखा हालांकि भारती प्यार से बेटे को गोला कहकर बुलाती थी। खास बात ये है कि बता दें कॉमेडियन के बेटे का असली नाम सामने आ चुका है।
https://www.instagram.com/p/CcvaA_VBTvV/?utm_source=ig_web_copy_link
शुरू में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने कहा था कि, वे अपने बच्चे को प्यार से गोला कहते हैं, लेकिन जल्द ही वे अपने बेटे के नाम का खुलासा करेंगे। अब, कॉमेडियन के बेटे के नाम का खुलासा हुआ है। दरअसल, ‘ईटाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने एक वीडियो में भारती ने साझा किया कि, उनका बेटा अपनी मां और पिता को काम करते देखने का आदी है। मजाकिया भारती ने आगे कहा कि, ‘लक्ष्य’ भी पैदा होने से पहले काम कर रहा था। भारती के इस स्टेटमेंट से साफ है कि, उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है।
https://www.instagram.com/p/Cb42g9rPNaV/?utm_source=ig_web_copy_link
यूं तो लक्ष्य कोई नया नाम नहीं है। ऐसे में फैंस का मानना है कि भारती ने भी प्रियंका चोपड़ा की तरह अपने बेटे का कॉमन लेकिन मीनिंगफुल नाम रखा है. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी का नाम मालती रखा है जो कि काफी पुराना नाम है। भारती और हर्ष का यू-ट्यूब चैनल है ‘लाइफ ऑफ लिम्बाचियाज’. इस चैनल पर भारती अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े व्लॉग्स फैंस के साथ शेयर करती रही है। भारती के व्लॉग्स हर किसी को काफी पसंद आते हैं।
https://www.instagram.com/p/CbSQlF2gFoO/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि भारती ने अभी तक अपने बेटे का चेहरे भी नहीं दिखाया है। भारती और हर्ष को आखिरी बार ‘हुनरबाज’ और ‘द खतरा शो’ में देखा गया था। भारती ने अपने बच्चे को जन्म देने के 11 दिनों के भीतर काम फिर से शुरू कर दिया। जहां कई लोगों ने उनके फैसले के लिए उनकी प्रशंसा की, वहीं कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने बच्चे को समय न देने और ‘पैसे के पीछे भागने’ के लिए उनकी आलोचना की थी।
https://www.instagram.com/p/CdS5lO4rE9K/?utm_source=ig_web_copy_link