NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नए आईटी मिनिस्टर का भी ट्विटर को चेतावनी, कहा हर हाल में मानने होंगे भारत के कानून

नौकरशाह से नेता बने अश्विनी वैष्णव ने आज आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर को चेतावनी दी है। अश्विनी वैष्णव कार्यभार संभालने के बाद ट्विटर की मनमानी पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह साफ कर दिया कि देश का कानून सबके लिए बराबर है और हर किसी को इसे मानना ही होगा।

इस बीच ट्विटर ने आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान आठ हफ्तों के भीतर शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करने की बात कही। ट्विटर ने कोर्ट को ये भी बताया कि वह आईटी नियमों के अनुपालन के लिए भारत में एक स्थायी संपर्क कार्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया में है।

रविशंकर प्रसाद की जगह वैष्णव

संसद में पहली बार आए वैष्णव कैबिनेट मंत्री के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, संचार मंत्रालय और रेल मंत्रालय के प्रभारी होंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय और संचार मंत्रालय वैष्णव से पहले वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के पास था।

वैष्णव ने किया पीएम मोदी को धन्यवाद

वैष्णव ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे देश की सेवा करने का महान अवसर दिया। दूरसंचार, आईटी और रेलवे, तीनों में काफी तालमेल है और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा कि उनके विजन को पूरा किया जाए।’’