‘B Praak’ की नवजात बच्ची का हुआ निधन, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट डाली है। जिसमें उन्होंने अपने फैंस को उनकी दूसरी नवजात बच्ची के बारे में बताया, जिसकी जन्म के बाद ही मृत्यु हो गई। इस ख़बर की वजह से उनके फैंस भी काफी दु:खी हैं। बता दें कि बी प्राक दूसरी बार पिता बने, लेकिन जन्म के कुछ समय के बाद उनकी बच्चे ने दम तोड़ दिया।

इसको लेकर सिंगर के घर में मायूसी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा अपने होने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थीं और बेसब्री से अपने होने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बच्चे के जन्म लेने के बाद उनके लिए आई एक बुरी ख़बर। बच्ची ने जन्म होने के कुछ देर के बाद ही दम तोड़ दिया। साथ ही सिंगर ने इस दुख की घड़ी में फैन्स से यह उनकी और उनकी पत्नी की प्राइवेसी को बनाए रखने की गुजारिश भी की है।

बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट में लिखा, “बहुत दुख के साथ हम लोग यह अनाउंस कर रहे हैं कि जन्में बच्चे का इस दुनिया में आने के एकदम बाद ही निधन हो गया। बतौर पेरेंट्स हम इस समय सबसे बड़ी मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं। हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ मेंबर्स का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जान लगा दी। हमें सपोर्ट किया। हम सभी इस समय अपने होश में नहीं हैं। बहुत टूटे हुए हैं। हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि हमें हमारी प्राइवेसी बनाए रखने दें। आपके मीरा और बी प्राक”।

आपको बता दें कि इससे पहले बी प्राक के घर 2020 में एक और नन्हा महमान आया था। उनकी पत्नी मीरा ने उस समय बेबी बॉय को जन्म दिया था। साल 2019 में बी प्राक मीरा से शादी की थी। हाल ही में सिंगर का गाना ‘इश्क नहीं करते’ रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और इस गाने को बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। यह गाना जानी और बी प्राक ने मिलकर बनाया था।