चार दिनों में 53 से 1500 पर पहुंची शोज की संख्या, बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार से कम नहीं इस साउथ फिल्म का सफर
इसे चमत्कार ही कहा जाएगा। जिस रफ्तार से कार्तिकेय 2 ने हिंदी बेल्ट में अपनी जगह बनायी है और दिन-ब-दिन कलेक्शंस में इजाफा हो रहा है, उसे देखकर हर कोई हैरान है। एक मामूली समझी जाने वाली फिल्म अचानक मुख्यधारा में शामिल हो गयी है। सोशल मीडिया से लेकर बॉक्स ऑफिस तक इस फिल्म की चर्चा की जा रही है।
53 hindi shows to 1575 shows in 4days,from small start to leading India BO#Karthikeya2 is gaining massive traction.Power of compelling story telling 💪🏼💫
Hearty Congrats team#Karthikeya2 💞💐@actor_Nikhil @anupamahere @AnupamPKher @AdityaMenon22 @chandoomondeti @AbhishekOfficl pic.twitter.com/KIyRG4SBUB— Girish Johar (@girishjohar) August 17, 2022
लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के खराब प्रदर्शन ने साउथ सिनेमा की फिल्म कार्तिकेय 2 के वारे-न्यारे कर दिये हैं। कार्तिकेय 2 तेलुगु फिल्म है, जिसे हिंदी में भी सीमित स्क्रींस पर रिलीज किया गया था, मगर शुरुआत में लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन जैसी बड़ी फिल्मों के सामने कार्तिकेय 2 को बेहद कम स्क्रींस मिली थीं। मगर, धीरे-धीरे यह फिल्म बड़ी होती जा रही है। फिल्म को पिछले दिनों मिले रिस्पॉन्स के बाद इसके शोज की संख्या कई गुना बढ़ा दी गयी है और अब फिल्म का हिंदी वर्जन डेढ़ हजार से ज्यादा स्क्रींस पर चल रहा है।
Numbers coming in, both major releases have crashed out ! Meanwhile #Karthikeya2 is spreading like wild fire!
India, all langs, Tuesday #BOEstimates #BOTrends #Karthikeya2 ~ ₹3.85crs#LaalSinghChaddha ~ ₹2 Cr#RakshaBandhan ~ ₹1.5 Cr@actor_Nikhil@AKPPL_Official @akshaykumar— Girish Johar (@girishjohar) August 17, 2022
ट्विटर पर भी इस फिल्म के पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है और बुधवार को कार्तिकेय 2 हिंदी ट्रेंड कर रहा है। फिल्म को लेकर खूब ट्वीट किये जा रहे हैं। कार्तिकेय 2 के हीरो निखिल सिद्धार्थ ने इस अप्रत्याशित सफलता पर खुशी जाहिर की है। कार्तिकेय 2 को प्रभास जैसे कई बड़े कलाकारों का साथ मिला।