घर के पुराने सोफे हो गए हैं गंदे, तो इन टिप्स को करें फॉलो
वर्तमान के इस आधुनिक समय में तो लगभग हर घर में लगभग सोफा होता ही है तो वही यह आरामदायक के साथ-साथ घर की खूबशूरती भी बढ़ता है तो इसके साथ साथ यह उतना ही गंदे भी होते जाते है और यह गंदे सोफे फिर देखने मे अच्छा नही लगता तो आज हम आपको बताएँगे की किस तरीका से तुरन्त सोफे को साफ़ कर सकते है घरेलू सामान से ही अगर आप अपने सोफे को हमेशा नया बनाए रखना चाहती हैं तो जानें कुछ आसान टिप्स.
फैब्रिक सोफा
इन दिनों लोगो को खूब पसंद है फैब्रिक के सोफे और ये सोफे देखने में जितने अच्छे लगते हैं उनकी मेंटनेंस या सफाई उतनी ही मुश्किल होती है, तो घबराने की जरुरत नहीं इन टिप्स को आजमा कर आप सोफे साफ़ करे
फैब्रिक वाले सोफे की सफाई के लिए 6 टी स्पून नहाने के साबुन का चूरा, एक कप उबलते पानी में डालें इसमें दो छोटे चम्मच अमोनिया या सुहागा मिला लेें ठंडा होने पर हाथ से ही झाग बनाएं।
इस झाग को साफ कपडे या स्पंज में लगाकर फैब्रिक के ज्य़ादा मैले हिस्से को साफ करेें, फिर गुनगुने पानी में स्पंज भिगोकर निचोडेें और फिर से कपडे को साफ करें एक साथ पूरे कपडे पर झाग न फैलाएं साफ हिस्से को धूप में नहीं, बल्कि पंखे की हवा में सुखाएं।
लेदर सोफा
लेदर सोफे काफी महंगे होते हैं इसलिए इनका रखरखाव और सफाई थोडी मुश्किल हो जाती है।
लेदर सोफे को साफ करने का एकमात्र तरीका यही है कि आप इसे हलके क्लीनर से साफ करें।
आप चाहेें तो मैन्युफैक्चरर द्वारा बताए गए क्लीनर भी खरीद सकते हैं।
सोफा को सॉफ्ट ब्रश से वैक्यूम क्लीन करेें इस बात का खयाल रखें कि क्लीनर फर्नीचर पर जमा सारी धूल को अच्छी तरह साफ कर दे।
सोफा साफ करने के लिए पानी और सिरके का मिश्रण भी काफी कारगर होता है पानी और सिरके को बराबर मात्रा में मिलाकर इस घोल से सोफे को साफ करें।
सोफे पर जमी धूल को साफ करने के लिए नम कपडे का इस्तेमाल करें एक ही कपडे़ से पूरे सोफे को साफ करें और जरूरत पडऩे पर इसे क्लीनिंग सॉल्युशन में भिगोएं।
अंत में एक साफ कपडे से सोफे को सुखा लें। ध्यान रहे, सोफे को कभी भी ब्लो ड्रायर से न सुखाएं। इससे लेदर को नुकसान पहुंच सकता है।
सोफे की कंडिशनिंग के लिए
सोफे पर चमक लाने या इसकी कंडिशनिंग के लिए आप सिरका और अलसी के तेल का इस्तेमाल करें इसे 2:1 के अनुपात में मिला लें और सोफे पर लगाने के बाद सूखने दें अगले दिन एक साफ कपडे से सोफे को पोंछ लें सोफे की चमक देखकर आप खुद भी दंग रह जाएंगे।
कैसे करें सोफा कवर साफ
सोफे के कवर को नॉर्मल पानी में सर्फ डालकर 30 से 60 मिनट तक के लिए भिगो दें अगर आप ज्य़ादा डर रही हैं तो कवर को केवल पानी में भिगो कर रख सकती हैं।
अगर कवर अच्छी तरह साफ नहीं हो रहा है तो किसी अच्छे सॉल्युशन को सूती कपडे में थोडा सा डालकर कवर रगड सकती हैं इससे न केवल सोफा कवर, बल्कि कुशन कवर्स को भी साफ किया जा सकता है।
अगर आप कवर को धोना नहीं चाहतीं तो वैक्यूम क्लीनर या फिर सोफे के ब्रश से ही इसे साफ करें।
याद रखें, अगर आप अपने इस महंगे और जरूरी फर्नीचर की नियमित सफाई करेंगी तो आपको सोफे के कवर को धोने की जरूरत ही नहीं पडेगी सोर्स दैनिक।