वो जगह जहां कानून ही नहीं है, जानिए कैसे रहते हैं लोग

सोचिए अगर भारत में कानून नहीं होता तो लोग कैसे रह रहे होते? अपनी मर्जी से घूमने फिरने से लेकर सब काम लोग बिना रोक टोक के कर रहे होते। हालांकि अपराध ज्यादा ही बढ़ जाते। वैसे आपने ऐसी बहुत सी फिल्में देखी होंगी जिसमें ऐसी जगह दिखाई होती हैं जहां कोई कानून नहीं होता। ऐसी जगह की बात करने पर आप कहेंगे कि ऐसी जगह सिर्फ और सिर्फ फिल्म में हो सकती है।

चलिए तो आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां कोई कानून ही नहीं हैं।

इस जगह का नाम है लॉरहित, जहां के लोग बिना किसी कानून के रहते हैं। इस शहर में रहने वाले लोग किसी भी तरह के बंधन में नहीं बंधे हैं, वे पूरी तरह आज़ाद हैं।

इस जगह को स्लैब सिटी के नाम से जाना जाता है, अमेरिका के कैलिफोर्निया में मौजूद इस जगह पर कोई नियम-कानून काम नहीं करता, इतना ही नहीं यहां पर कोई सरकार नाम की चीज़ ही नहीं है।

ये शहर रेगिस्तानी इलाके में बना हुआ है और यहां के लोग पानी के साथ ही गैस और बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है।

हां लेकिन, यहां बंदूकें और ड्रग्स की कोई कमी नहीं हैं क्योंकि इन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। यहां पर ज्यादातर लोग कानून

के भगोड़े हैं, या फिर वे किसी मानसिक समस्या से पीड़ित हैं।

जानकारी के अनुसार जब दूसरा विश्व युद्ध हो रहा था, उस वक्त अमेरिकी सैनिकों द्वारा साल 956 में ट्रेनिंग के लिए बनाई गई इस जगह को तोड़ दिया गया था, जिससे ये मलबे में तब्दील हो गई जगह थी, धीरे-धीरे इस जगह के घुमक्कड़ों और पूर्व सैनिकों ने इस जगह को अपनी अय्याशी का अड्डा बना लिया। जानकारी के मुताबिक इस जगह को लोगों को दुनिया से कुछ लेना-देना ही नहीं है। उनके पास न तो कोई घड़ी है, जिससे वे समय देख सकें, न ही कोई कैलेंडर, जिससे उन्हें दिन-साल या महीना पता चल सके। दीन दुनिया से कोई मतलब नहीं, जैसा

मन आए करो, जैसे मन रहो। कई लोग तो अजीबोगरीब कपड़े पहने रहते हैं। कई लोग ऐसे हैं, जो यहां अपराध करके भाग आए हैं, तो कुछ लोग अपराध करने यहां आते हैं, जो आम दुनिया में वे नहीं कर सकते। कुल मिलाकर उनकी दुनिया आज़ाद है, लेकिन कानून न होना यहां की सबसे बड़ी कमी है।

नोट: आप यहां जाने की मत सोचना, बेकार में आपको ही दिक्कत होगी।