राष्ट्रपति ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति ने अपने एक संदेश में कहा, “क्रिसमस के त्योहार के अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से ईसाई भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।
क्रिसमस का यह पावन त्योहार सम्पूर्ण मानव जाति के लिए शांति और भाईचारे का प्रतीक है। इस दिन हम प्रभु यीशु मसीह के करुणा और बलिदान के संदेश को याद करते है। यह त्योहार हमें एक दूसरे के प्रति दया और प्रेम की भावना रखने की प्रेरणा देता है।
आइए, हम प्रभु यीशु मसीह के पवित्र आदर्शों व शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें।”