राष्ट्रपति का स्वास्थ्य स्थिर है और उन्हें एम्स में विशेषज्ञों की देख-रेख में रखा गयाहै

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को आज (27 मार्च 2021) दोपहर में दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया है। जांच-परीक्षण के बाद, डॉक्टरों ने उन्हें बाईपास चिकित्सा प्रक्रिया की सलाह दी है। इस प्रक्रिया के 30 मार्च (मंगलवार) की सुबह किए जाने की उम्मीद है। राष्ट्रपति का स्वास्थ्य स्थिर हैऔर उन्हें एम्स में विशेषज्ञों की देख-रेख में रखा गया है।


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn