प्रधानमंत्री ने मिजोरम के लोगों को उनके राज्य स्थापना-दिवस पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम के लोगों को उनके राज्य स्थापना-दिवस पर बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“मिजोरम के लोगों को उनके राज्य स्थापना-दिवस पर बहुत-बहुत बधाई। मिजोरम अपने प्राकृतिक सौंदर्य, परिश्रमी राज्यवासियों और शानदार मिजो संस्कृति के लिये जाना जाता है। मेरी कामना है कि आने वाले समय में मिजोरम के लोगों की आकांक्षायें इसी तरह पूरी होती रहें।”
Best wishes to the people of Mizoram on their Statehood Day. Mizoram is known for its natural beauty, hardworking people and the outstanding Mizo culture. May the aspirations of the people of Mizoram continue being fulfilled in the coming times.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2023