प्रधानमंत्री ने उत्कल दिवस की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्कल दिवस पर लोगों को बधाई दी है।
ट्वीट की एक श्रृंखला में, श्री मोदी ने कहा:
“उत्कल दिवस की शुभकामनाएं। यह हमारे देश की प्रगति में ओडिशा, उड़िया लोगों और संस्कृति की समृद्ध भूमिका को स्वीकार करने का दिन है। आने वाले समय में ओडिशा के लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।”
Best wishes on Utkala Dibasa. This is a day to acknowledge the rich role of Odisha, Odia people and culture in the progress of our nation. May the people of Odisha be blessed with good health and prosperity in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2023