प्रधानमंत्री ने कहा, ‘करेंगे बांग्लादेश की हर संभव मदद’

अपनी बांग्लादेश यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में अस्थिरता, आतंकवाद और अशांति के बजाय भारत और बांग्लादेश स्थायित्व, शांति चाहते हैं। बांग्लादेश की विकास यात्रा में हर संभव मदद का भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी देश अपने विकास के जरिये दुनिया को प्रगति करते हुए देखना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा- बांग्लादेश विकास और बदलाव का उदाहरण 

भारत सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र से आगे चल रहा है और बांग्लादेश इसमें इसका सहयात्री के तौर पर है। बांग्लादेश दुनिया के सामने विकास और बदलाव का मजबूत उदाहरण पेश कर रहा है और इन प्रयासों में भारत बांग्लादेश का सहयात्री है।

मतुआ समुदाय के गुरु हरिचंद ठाकुर के जन्मस्थान गोपालगंज स्थित ओराकांडी मंदिर में प्रार्थना करने के बाद मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की। मोदी ने कहा कि वह कई साल से अपनी वे इस मौके का इंतजार कर रहे थे, 2015 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान उन्होंने ओराकांडी जाने की इच्छा जताई थी जो उस वक़्त पूरी नहीं हुई थी। यह स्थान भारत और बांग्लादेश के बीच आध्यात्मिक रिश्तों के लिए तीर्थस्थल की तरह है। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां कुछ लोगों से बात कर रहा था। वे कह रहे थे कि कौन सोच सकता था कि भारत के प्रधानमंत्री ओराकांडी की यात्रा करेंगे।’ मोदी ने कहा कि वह ठीक वैसा महसूस कर रहे हैं जैसा भारत के मतुआ समुदाय के लोग ओराकांडी आने के बाद महसूस करते हैं।