प्रधानमंत्री 6 फरवरी को गुजरात उच्च न्यायालय की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 फरवरी, 2021 को सुबह 10:30 बजे गुजरात उच्च न्यायालय की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री उच्च न्यायालय की स्थापना के साठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
केन्द्रीय कानून और न्याय मंत्री, उच्चतम न्यायालय और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा गुजरात के मुख्यमंत्री इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। आयोजन के दौरान गुजरात की कानूनी बिरादरी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।