NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महिला के अंतिम संस्कार के दौरान यूपी में जलती चिता पर गिरी अंत्येष्टि स्थल की छत

श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जाए गए शव को जब चिता पर लिटाकर मुखाग्नि दी गई तो भ्रष्टाचार के मेटेरियल से तैयार श्मशान घाट की छत भरभराकर उसके ऊपर आ गिरी।

उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में एक महिला के अंतिम संस्कार के दौरान जलती चिता पर अंत्येष्टि स्थल की छत गिर गई जिसका वीडियो सामने आया है।

समाजवादी पार्टी ने हादसे का वीडियो शेयर कर लिखा, “भ्रष्टाचारी बीजेपी नेताओं ने श्मशान को भी नहीं छोड़ा…योगी (आदित्यनाथ) जी देखिए और शर्म कीजिए…ये आपके कलंकित, भ्रष्टाचारी और दागदार कार्यकाल के गुनाह हैं।”

इसी दौरान अचानक अंत्येष्टि स्थल का लेंटर गिर गया। लेंटर गिरते ही लोगों में भगदड़ मच गई।

हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने टल गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थल का निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।