NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आईपीएल 2022 का शेड्यूल आया सामने, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला 2 अप्रैल से होगा शुरू

अगले साल होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बेहद रोमांचक होने वाला है। आईपीएल 2022 में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनमे कुल 74 मुकाबले खेले होंगे। इस बीच आईपीएल 2022 का शेड्यूल सामने आया है। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार दो अप्रैल टूर्नामेंट शुरू हो सकता है। बता दें आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीम जुड़ गई है।

जून के पहले सप्ताह होगा फाइनल
वहीं क्रिकबज के अनुसार आईपीएल 2022 दो महीने से अधिक दिनों तक चलेगा। बीसीसीआई जून के पहले सप्ताह में फाइल मैच कराने का सोच रहा है। जो संभावित तारीख 4 या 5 जून है।सभी टीम आईपीएल में 14-14 मैच खेलेंगी। जिसमें से 7 मैच अपने होम ग्राउंड और सात मैच विपक्षी टीम के ग्राउंड पर होंगे।

भारत में होगा पूरा सीजन

बीसीसीआई ने हालांकि आधिकारिक तौर पर शेड्यूल जारी नहीं किया है। कोरोना महामारी के कारण आईपीएल के पिछले दो सीजन का आयोजन यूएई में हुआ है। अगले साल टूर्नामेंट भारत में होगा। बोर्ड के सचिव जय शाह ने बीते दिनों साफ कर दिया कि आईपीएल 2022 भारत में होगा।

पहले मैच में भिड़ेंगे मुंबई और चेन्नई
रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। बता दें आईपीएल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी ने सीएसके ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर ट्रॉफी जीती है।