NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आने वाला है “Squid Game” का दूसरा सीज़न, फ्रंट मैन लौट रहा है

दुनिया भर में काफी फेमस हुई नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। आज ट्वीटर पर नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल अकाउंट “स्क्विड गेम” के अगले सीज़न के बारे में प्रोड्यूसर की तरफ से पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई।

बता दें 2021 में आए इसके पहले सीजन ने दुनिया भर में धूम मचाने के साथ दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। कुछ ही समय में इस वेब सीरीज़ ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। दुनियाभर में इसको देखा गया था। तो आइये आपको बताते हैं “स्क्विड गेम” के अगले सीज़न को लेकर दी गई जानकारी के बारे में।

‘स्क्विड गेम’ सीजन का ऐलान’

नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल अकाउंट पर दी गई जानकारी में ‘स्क्विड गेम’ के डायरेक्टर ह्वांग डॉन्ग-ह्युक ने कहा है कि “एक नया दौर आ रहा है। ‘स्क्विड गेम’ के पहले सीजन को बनने में 12 साल लग गए, लेकिन ‘स्क्विड गेम’ को हमेशा के लिए सबसे लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज बनने में सिर्फ 12 दिन का समय लगा। ‘स्क्विड गेम’ के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यसूर का दुनिया भर के प्रशंसकों की तरफ से ढेर सारा प्यार मिला। हमारे शो को देखने और प्यार करने के लिए धन्यवाद।

और अब, गी-हुन की वापसी हो गई है। फ्रंट मैन लौट रहा है। सीजन 2 आ रहा है.
ददकजी के साथ सूट वाला आदमी भी वापस आ सकता है। आपको यंग-ही के प्रेमी, चेओल-सु से भी मिलवाया जाएगा। नए दुनिया से जुड़ने के लिए एक बार फिर हमसें जुड़ें”।

क्या है स्क्विड गेम
‘स्क्विड गेम’ एक 9 एपिसोड की वेब सीरीज है जो कि कुछ खेलों पर बनाई गई है। जिसमें ली जुग-जे (न्यू वर्ल्ड, एसेसिनेशन) और पार्क है-सू (टाइम टू हंट, प्रिज़न प्लेबुक) लीड रोल में हैं। इसमें कुछ खेल खेलें जाते हैं और खेल में शामिल होने के लिए एक रहस्यमय निमंत्रण 456 लोगों तक भेजे जाते हैं। ये निमंत्रण उन लोगों को भेजे जाते हैं जिन लोगों को अपनी पैसे की सख्त जरूरत होती है और उनकी आर्थिक स्थिती बहुत ही खराब होती है।

निमंत्रण स्वीकार करने के बाद और खेलों में शामिल होने के लिए इन 456 प्रतिभागियों को एक किसी गुप्त स्थान पर ले जाकर बंद कर दिया जाता है जहां इन्हें गेम्स को जितने के बाद करीब 45.6 बिलियन की रकम इनाम में मिलनी होती है और 45.6 बिलियन जीतने के लिए गेम खेलते हैं। हर खेल एक कोरियाई पारंपरिक बच्चों का खेल है जैसे कि रेड लाइट, ग्रीन लाइट, लेकिन जो प्रतिभागी खेल के आखिर में एलिमिनेट हो जाते हैं उनको सिर्फ मौत का सामना करना पड़ता है। आखिर में 456 प्रतिभागियों में से सिर्फ 1 व्यक्ति ही जितता है, बाकी सारे प्रतिभागी मार दिये जाते हैं। इन 456 प्रतिभागियों में से एक प्रतिभागी ऐसा भी होता है जो कि एलिमिनेट होने के बाद मारा नहीं जाता बल्कि आखिरी एपिसोड़ में उसके बारे में पता चलता है कि वह गेम को खिलाने वाले कई मास्टरमाइंड़ों में से एक है। उस प्लेयर का की संख्या नंबर 01 होती है।