NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राकेश टिकैत के टेंट के अंदर का राज खुल गया, जाने पुरा मामला

यूपी गेट पर चल रहे किसान आंदोलन में अब गिनती के आंदोलनकारी बचे हुए हैं। किसानों के घर लौट जाने के बाद भी उनके लिए बनी हुई टेंट यथास्थान है। इससे तसदीक हो रही है कि किसान नेता अब टेंट के सहारे इस आंदोलन को चला रहे हैं।

बता दे कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ 28 नवंबर से आंदोलन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने फ्लाईओवर के नीचे, संपर्क मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की दिल्ली जाने वाली लेन पर टेंट लगाकर कब्जा किया हुआ है। प्रदर्शनकारियों के टेंट खोड़ा के इतवार पुश्ता के आगे तक लगे हैं। बता दें कि यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन वह बहुत कम यहां पर रहते हैं।

आंकड़ो के हिसाब से देखें तो यूपी गेट पर 25 बड़े, 70 मंझले और सौ छोटे टेंट लगे हैं। बड़े टेंटों में 40, मँझले men 10 और छोटे टेंट में 2 लोगों के रहने की व्यवस्था है। इसके अलावा 17 लंगर में भी लोगों के ठहरने की व्यवस्था है, मगर स्थिति यह है कि अब यूपी गेट में 400 के करीब ही आंदोलनकारी बचे हुए हैं। इन आंदोलनकारियों में से भी 100 ऐसे प्रदर्शनकारी है, जो आसपास के जिलें में आते -जाते रहते हैं।

आंदोलनकारियों को यहाँ पर रोकने के लिए किसान नेता जबरदस्त व्यवस्था कर रहे हैं, पंचायत कर रहे हैं, लेकिन अब नए किसान आंदोलन में शामिल नहीं हो रहे हैं। इससे पता चलता है कि यह आंदोलन अब टेंटों के सहारे चल रहा है।