सांसद मोहुआ मोइत्रा से ट्राउजर खरीदने पर शोर्रोम मैनेजर ने मांगा नंबर, गुस्से में मॉल से ही कर दिया ट्वीट

स्पोर्टिंग ब्रैंड डिकैथलॉन के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर शिकायत की है। वह अपने पिता के लिए दिल्ली एनसीआर में अंसल प्लाजा में स्थित डिकैथलॉन के शोरूम में ट्राउजर खरीदने पहुंची थीं। उन्होंने ट्विटर के जरियर अपने खरीदारी का अनुभव साझा किया और डिकैथलॉन के रवैयै पर ऐतराज जताया है।

महुआ मोइत्रा ने अपने पिता के लिए एक जोड़ी ट्राउजर खरीदा था। जब वह बिलिंग करवाने पहुंची तब काउंटर पर उनसे उनका फोन नंबर और ईमेल आईडी मांगी गई। इसपर नाराज महुआ मोइत्रा ने स्पोर्टिंग ब्रांड को अपना संपर्क सूत्र देने से इनकार कर दिया और स्टोर से ही उन्होंने ट्वीट कर दिया। उन्होंने कहा कि निजता के कानून और ग्राहक कानून का डेकाथलॉन उल्लंघन करता है।

महुआ ने ट्वीट किया कि, ‘मैं अपने डैड के लिए अंसल प्लाजा में डिकैथलॉन इंडिया में 1499 कैश देकर ट्राउज खरीदना चाहती हूं। मगर मैनेजर मुझपर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देकर खरीदारी करने का दबाव बना रहे हैं। आप प्रिवेसी और कंज्यूमर लॉ का उल्लंघन कर रहे हैं। मैं अभी स्टोर पर ही हूं।’

थोड़ी ही देर में महुआ मोइत्रा की यह पोस्ट वायरल होने लगी। बाद में महुआ ने बताया कि शोर्रोम के मैनेजर ने अपना ही फ़ोन नंबर उस कॉलम में डाल दिया और उन्हें ट्राउजर दे दिया। उन्होंने मैनेजर की तारीफ की फिर भी कहा कि डिकैथलॉन को अपने नियम में परिवर्तन करना चाहिए।