देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम, पहली बार एक दिन में मौत का आंकड़ा चार हजार पार

देश में कोरोना की रफ्तार में लगातार इजाफा हो रहा है। अब हर दिन संक्रमित मरीजों के साथ मौतों के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। भारत में पहली बार एक दिन में चार हजार से ज्यादा मौत का आंकड़ा देखने को मिला है।

वहीं, लगातार तीसरे दिन 4 लाख से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 401,078 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 4187 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी।
जबकि कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3,18,609 रही।

हालांकि, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। 7 मई तक देशभर में 16 करोड़ 73 लाख 46 हजार 544 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। कोरोना टेस्टिंग में भी तेजी लाए गए हैं। अब तक कुल 30 करोड़ 4 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह है। शुक्रवार को वहां कोविड के 54,022 नए मामले आए। 54,022 मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49 लाख 96 हजार 758 हो गयी। वहीं, 898 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में मौतों का आंकड़ा 74,413 हो गई है।