देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, जानिए 24 घंटो में कोरोना के कितने नए मामले आये सामने
देश में कोरोनाव वायरस के मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और लगातार कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो में देशभर में कोराना के कुल 21,344 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 67 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं अब तक कोरोना से 20,726 लोग रिकवर कर गए। दैनिक संक्रमण दर की बात करें तो यह करीब 4.46 प्रतिशत हो गई है।
#COVID19 | India reports 21,411 fresh cases, 20,726 recoveries and 67 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,50,100
Daily positivity rate 4.46% pic.twitter.com/jxr8ep9utB— ANI (@ANI) July 23, 2022
फिलहाल देश में एक्टिव केसों की बात करें तो इनकी संख्या 150100 है। वहीं, अबतक कोरोना से देश में कुल 525997 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 43192379 हो गई है।
India logs 21,411 new COVID cases in last 24 hours
Read @ANI Story | https://t.co/6ztiksXPah#Indiacovid #covid19 #COVID19 pic.twitter.com/nb1yc83Gpm
— ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2022
दिल्ली में ये है कोरोना के आंकड़े
Delhi sees 712 new COVID-19 cases, positivity rate goes up to 4.47 pc
Read @ANI Story | https://t.co/K5ccTogavB#Delhi #COVID19 pic.twitter.com/Jt4cs31Qci
— ANI Digital (@ani_digital) July 22, 2022
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत भी हो गई है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 4.47 प्रतिशत दर्ज की गई है। बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,47,025 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,298 मरीजों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 2,515 नए केस आए सामने
वहीं, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,29,910 हो गई, जबकि छह और लोगों की कोरोना से मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की तादाद 1,48,051 पर पहुंच गई है। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को ज्यादा मामले सामने आए हैं। गुरुवार को 2,289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मृतकों की संख्या समान रही।
Assam reported 800 new COVID-19 positive cases with 10.10% positivity rate in last 24 hours. Two people died due to infection of COVID-19 in the state. Active cases at 5,508 pic.twitter.com/ZozDhmVCPz
— ANI (@ANI) July 22, 2022
इसके अलावा असम में 24 घंटों में कोरोना के 800 नए मामले सामने आए हैं। यहां एक्टिव केसों की संख्या 5508 है। इस दौरान राज्य में २ लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। पिछले 24 घंटो की कोरोना संक्रमण की पॉज़िटिविटी दर 10.10 फिसद रही है।
ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ
आपको बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना के कुल संक्रमितों मरीजों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से ज्यादा पहुँच चुके थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को कोरोना से संक्रमितों लोगों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल देश में 25 जनवरी तक कोरोना के मामले चार करोड़ से ज्यादा हो गए थे।