IND vs PAK T20 : टॉस जीतने वाली टीम को मिलेगा फायदा, जानें भारत-पाक मैच में क्या होगा पिच और मौसम का मिजाज
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज की शुरुआत हो चुकी है। भारत और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में आज एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में छठी बार टकराएंगी। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच टी-20 का यह घमासान शाम 7:30 बजे से दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
BCCI की मेजबानी में यूएई और ओमान में कराए जा रहे टी 20 विश्व कप में इस बार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मौसम और पिच की एहम भूमिका होने वाली है।
मौसम का हाल
अक्टूबर के महीने में दुबई का मौसम ज्यादा गर्म नही होता है। ऐसे में भारत पाकिस्तान के मैच के दौरान रविवार को भी मौसम ज्यादा गर्म नहीं रहने की उम्मीद है। इस दिन दुबई में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री रहने वाला है। मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई आशंका नहीं है। लेकिन रात के मैच में ओस बड़ा फैक्टर रहेगा।
पिच रिपोर्ट
वर्ल्ड कप से ठीक पहले आईपीएल 2021 के कुछ मुकाबले इस मैदान पर भी खेले गए थे। आईपीएल का फाइनल मैच भी यहीं हुआ था। उस दौरान दुबई की पिच थोड़ी धीमी रही थी। टीम इंडिया ने अपने दोनों अभ्यास मैच भी इसी मैदान पर खेले और तब भी पिच में कुछ खास बदलाव नहीं दिखा। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों ने यहां जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
टॉस की भूमिका अहम
इस मैदान पर अब तक कुल 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 जबकि दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 26 मैच जीते हैं। आईपीएल 2021 के दौरान भी यहां 13 मैच खेले गए थे, जिसमें रन चेज करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा 9 मैच जीते, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 4 मुकाबलों में ही सफलता हासिल कर सकी।
मौजूदा समय में यहां ओस की भूमिका ज्यादा रहने वाली है, जो अभ्यास मैच और आईपीएल में भी देखने को मिला। ओस के कारण यहां रन चेज करना थोड़ा आसान हो जाता है। ऐसे में यहां दोनों टीमें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।
टॉस क्यों होगा अहम?
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे और टी-20 विश्व कप को मिलाकर कुल 12 मुकाबले हुए हैं। इसमें से भारत ने आठ बार टॉस जीता है। सात बार टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीते हैं। 2007 विश्व कप में ग्रुप राउंड के दौरान जो भारत-पाकिस्तान मैच टाई छूट था, उसमें भी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी।