प्यासी बिल्ली ने गिलास से पिया पानी, साथ बैठे बच्चे के एक्सप्रेशन देख हैरान हुए यूजर्स

कई लोग पालतू जानवर खासकर बिल्लियों से बेहद प्यार करते हैं। बिल्लियां सभी को पसंद आती हैं और उनकी क्यूट हरकतें हम सभी का दिल जीत लेती हैं। अक्सर बिल्लियों के वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं। इन दिनों बिल्ली और एक बच्चे का विडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो बेहद प्यारा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टेबल पर पानी से भरा एक गिलास रखा हुआ है। टेबल के पास एक बिल्ली और एक बच्चा बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उसके बाद बिल्ली टेबल पर रखे पानी को बिना कहीं ध्यान भटकाए तेजी से पी रही है। वहीं बिल्ली के पास बैठा एक छोटा बच्चा काफी हैरान होकर उसे देखे जा रहा है। थोड़ी देर बाद बिल्ली बड़े प्यार से बच्चे की नाक को छुती है और फिर बच्चा मस्ती करते हुए जमीन पर गिर जाता है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 9gag नाम के एक पेज ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए शीर्षक में लिखा है – किसी ऐसे इंसान को खोजें जो आपकी ओर ऐसे देखे जैसे यह बच्चा बिल्ली को देखता है। अब तक इस वीडियो को तीन लाख से भी ज्यादा देखा जा चुका हैं।

https://www.instagram.com/p/CTXfoMJNoDA/?utm_source=ig_web_copy_link

यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – बिल्ली उस बच्चे को पसंद करती है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – यह बिल्ली काफी समझदार है।