ब्रिटेन द्वारा भारत को ‘रेड लिस्ट’ में डालने से ‘WTC’ पर मंडरा रहा खतरा से पर्दा उठा: ICC का आया बयान

ब्रिटेन द्वारा इंडिया को कोरोना की वजह से ‘रेड लिस्ट’ में डालने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ (डब्ल्यूटीसी) पर खतरा मंडरा रहा था। लेकिन अब आईसीसी ने इस पर अपना बयान जारी किया है उसने आश्वस्त किया है कि भारत न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैम्पटन में तय तारीख को ही होगा।

दरअसल,भारत में कोरोना का दूसरी लहर आने के बाद हालात यहां बदतर होती चली गई। बेकाबू कोरोना ने पूरे देश में हड़कंप मचाया हुआ है। जिसके बाद ब्रिटेन अमेरिका समेत कई देशों ने भारत को ‘रेड लिस्ट’ में डाल दिया है।

जब ब्रिटेन द्वारा भारत से अपने देश में आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया, जिसके बाद यह सवाल उठ रहे थे कि भारतीय खिलाड़ी और आईपीएल खेल रहे सभी खिलाड़ी जो इस टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले थे वह ब्रिटेन के लिए कैसे ट्रैवल करेंगे। लेकिन अब आईसीसी के बयान आने के बाद 18 जून को होने वाला टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर से खतरा टल गया है।

उधर, ईसीबी के प्रवक्ता के हवाले से गार्डियन समाचार पत्र ने कहा है कि “हम अभी ‘रेट लिस्ट’ में डाले गए देशों के प्रभाव को लेकर सरकार से बातचीत कर रहे हैं हमने साथ मिल कर दिखाया है कि हम कैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन इस महामारी में भी कर सकते हैं और हमें उम्मीद है कि हम इसे भी करने में सफल होंगे।’

वहीं बीसीसीआई ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले तक उम्मीद है कि हम लोग ‘रेड लिस्ट’ बाहर आ चुके होंगे।

अब देखना यह है कि आईपीएल खेल रहे हैं न्यूजीलैंड और भारतीय खिलाड़ियों पर इसका क्या असर पड़ता है जो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए जून में इंग्लैंड का दौरा करने वाले हैं।