चरम पर है आईपीएल 2022 का रोमांच, प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं ये 4 टीमें
आईपीएल 2022 का रोमांच अपने चरम पर है जैसे – जैसे आईपीएल अपनी आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है रोमांच बढता ही चला जा रहा है। दरअसल सिर्फ 5 मैच बचा है लीग स्टेज का लेकिन अभी तक टॉप 4 टीमें कन्फर्म नही हुई हैं। गुजरात टाइटन्स (GT) ही सिर्फ एकलौती टीम है जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन बाकी बचे तीन स्थानों के लिए 7 टीमें दावेदारी पेश कर रही हैं।
अगर सीधी बात करे तो दो और टीम राजस्थान रॅायल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ये तभी बाहर हो सकती हैं जब आज LSG को KKR और आने वाले मैच में राजस्थान को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बहुत बड़े अंतर से हराए।
Virat Kohli is ready to switch to BATTLE MODE tomorrow. ???#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/mKbTAbl8AX
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 18, 2022
आज के मैच में अगर कोलकाता नाईट राइडर्स मैच जीत भी जाती है तो उससे कल होने वाले अहम मैच RCB vs GT के मैच पे निर्भय रहना होगा। कल का मैच कोलकाता नाईट राइडर्स ,सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कारण साफ है यदि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) कल GT को हरा देती है तो ये तीनों टीमें KKR,SRH और PBKS सीधे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगी।
RCB के जीतते ही प्लेऑफ की रेस 16 अंक की हो जाएगी और तब LSG,RR और RCB के पास 16 अंक होंगे। इस वजह से KKR, SRH और PBKS अपने अगले मैच जीत कर भी 14 पॉइंट्स तक ही पहुँच पायेंगी जो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए प्रयाप्त नहीं होगा। खास बात ये है कि कल के मैच में ये तीनों टीमें RCB के हार की दुआ करेंगी।
MI to fans of RCB, SRH, KKR, PBKS. #IPL2022 pic.twitter.com/5SFaRm5W6U
— Jai (@Jai_2011) May 18, 2022
बता दें की मैच में रोमांच का तड़का तब लगेगा जब RCB कल का मैच हार जाती है।दरअसल RCB के हारने के बाद इन तीनों को DC vs MI के मैच पर निर्भय रहना होगा और उस मैच में DC के हार की दुआ करनी होगी। इसके बाद इन टीमों को अपने अपने मैच जीतने होंगे जिसके बाद चौथे स्थान के लिए प्लेऑफ की जंग 14 अंकों की हो जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में आईपीएल सीजन 15 का रोमांच किस हद तक सर चढ़ कर बोलता है।