जिस ट्रैक्टर से राहुल गांधी ने किया संसद मार्च उसे दिल्ली पुलिस ने किया जब्त, कहा- नहीं ली थी इजाजत
दिल्ली पुलिस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला और दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित छह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संसद तक ट्रैक्टर मार्च का नेतृत्व करने के आरोप में हिरासत में लिया। पुलिस ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ट्रैक्टर रैली से सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन हुआ है।
आपको बता दें कि पूर्व पार्टी प्रमुख के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टरों पर संसद की ओर मार्च किया। संसद मार्ग थाने में कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एमवी एक्ट,आईपीसी 188 महामारी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है क्योंकि संसद के मानसून सत्र के कारण इलाके में धारा-144 लागू रहती है।
दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। इस ट्रैक्टर के आगे और पीछे कोई नंबर प्लेट भी नही थी। नंबर प्लेट नहीं होने के कारण इसके मालिक का भी कोई पता अभी नहीं चल पाया है।
ट्रैक्टर में राहुल गांधी के साथ कई अन्य कांग्रेस नेता भी बैठे थे, जो हाथों में कृषि कानूनों की वापसी की तख्तियां लिए हुए थे. राहुल खुद ट्रैक्टर चला रहे थे।
दिल्ली पुलिस ने अमरउजाला को बताया कि “ये ट्रैक्टर केस प्रॉपर्टी है।”